नई दिल्ली। शेरशाह फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की अहम भूमिका है।दोनों को अक्सर कई अवसर पर साथ देखा जाता है। शेरशाह 12 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
अब फिल्म के कलाकार प्रमोशन में व्यस्त है।हाल ही में कियारा आडवाणी ने रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिल की इमोजी के साथ फोटो शेयर की है। इसके चलते दोनों की शादी की अफवाहें तेज हो गई हैं।फोटो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को एक दूसरे के साथ पोज करते हुए देखा जा सकता है।
दोनों बहुत खूबसूरत लग रहे हैं। कियारा आडवाणी ने दिल की इमोजी के साथ लिखा है, ‘शेरशाह 12 अगस्त।’ कियारा आडवाणी ने फोटो में ब्लैक ब्लाउज और लॉन्ग स्कर्ट पहन रखा है। वह बहुत खूबसूरत लग रही है। उन्होंने अपने बाल बांध रखे हैं। वहीं इस सिद्धार्थ मल्होत्रा ने नेवी ब्लू ब्लेजर पहन रखा हैl दोनों खुश नजर आ रहे हैं।