बॉलीवुड : क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है? का ट्रेलर रिलीज़, कॉमेडी का है जबरदस्त तड़का

1 0

नई दिल्ली। क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है? का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सुरभि ज्योति और जस्सी गिल स्टारर फिल्म कॉमेडी के तड़के से भरपूर होगी। इस लव स्टोरी का ट्रेलर पसंद किया जा रहा है। फिल्म कंप्लीट एंटरटेनटर मालूम पड़ती है. जिसमें रोमांस, कॉमेडी के साथ साथ सोशल मैसेज भी दिया गया है।

इस फिल्म में दिवंगत अदाकारा सुरेखा सीकरी भी अहम रोल में नजर आएंगीं। वे दादी के रोल में दिख रही हैं। सुरेखा सीकरी को एक बार पर्दे पर दमदार अदाकारी करते देखना ट्रीट से कम नहीं है। 3 मिनट के ट्रेलर में प्यार और धोखे की कहानी दिखाई गई है।

कहानी बरेली की सोनम गुप्ता (सुरभि ज्योति) के बारे में है, जो सभी लड़कों के दिलों में बसती है। दूसरी तरफ सिंटू (जस्सी गिल) है जिनके लिए रिश्ते ढूंढे जा रहे हैं, लेकिन कहीं भी बात नहीं बन पा रही। फिर सिंटू के सामने आती है सोनम गुप्ता। बरेली की सबसे खूबसूरत लड़की को देख सिंटू अपना दिल हार बैठते हैं।

advertisement at ghamasaana