युवाओं को उद्यमी बनने में मदद करेगी लघु उद्योग भारती : डाॅ. बिजय सिंह तोमर

Laghu Udyog Bharati
3 0

देहरादून l प्रदेश में युवाओं को स्वरोजगार करने और उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। विशेष कर पहाड़ों से होने वाले पलायन को रोकने के लिए छोटे उद्योगों को संगठन से जोड़कर आगे बढ़ाने में मदद दी जाएगी, ताकि पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आ सके और प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके। यह बातें उद्यमियों के सबसे बड़े संगठन लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. बिजय सिंह तोमर ने कही।

वह बुधवार को टर्नर रोड स्थित अशोक रिजार्ट में आयोजित संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संगठन से जुडे़ उद्यमी देश को विकसित बनाने के साथ ही समाजसेवा के कई कार्य कर रहे हैं। सरकारी योजनाओं के माध्यम से संगठन हर तरह के स्टार्टअप को सपोर्ट करेगा ताकि युवा उद्यमियों को आगे बढ़ाया जा सके। इस दौरान संगठन को मजबूत करने और प्रदेश के विकास में उद्योगों के योगदान पर उद्यमियों से सुझाव लिए गए। साथ ही सभी उद्यमियों का सम्मान किया गया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे संरक्षक कैलाश मेलाना ने सर्वसम्मति से वरिष्ठ सदस्य राहुल देव ढंड को संगठन में प्रदेश सदस्यता समन्वयक नियुक्त किया। इस दौरान देहरादून ग्रामीण जिलाध्यक्ष रविंद्र भट्ट को सबसे अधिक सदस्य बनाने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संचालन पीएन यादव ने किया।

इस दौरान प्रदेश महामंत्री राजीव गोयल, उपाध्यक्ष प्रदीप खंडूडी व अमित त्यागी, संयुक्त महामंत्री राेहित भाटिया, प्रांत संपर्क प्रमुख राजेश शर्मा, देहरादून जिलाध्यक्ष कंवलजीत शर्मा, देहरादून जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार दक्ष, कर्नल रूप कुमार शर्मा, राजेश जायसवाल, ज्ञान प्रकाश पैन्यूली, दिव्यांशु पैन्यूली, मयंक गर्ग, ज्ञान सिंह राणा, अनूप भट्ट, शब्दावली, हरिद्वार जिलाध्यक्ष मनोज पुंडीर, हरिद्वार ग्रामीण जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

advertisement at ghamasaana