लघु उद्योग भारती ने आयोजित किया रक्‍तदान शिविर, छात्र-छात्राओं ने भी किया रक्‍तदान

Laghu Udyog Bharti organized blood donation camp
1 0

सेलाकुई। लघु उद्योग भारती की ओर से आयोजित रक्‍तदान शिविर में कर्मचारियों के साथ साथ छात्र-छात्राओं ने भी रक्‍तदान किया। इस दौरान 51 यूनिट रक्‍त एकत्रित हुआ।

सोमवार को सिडकुल में सुभारती अस्‍पताल की मदद से रक्‍तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ लघु उद्योग भारती के प्रांत महामंत्री विजय सिंह तोमर ने किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि रक्‍तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। ऐसे पुण्‍य कार्य के लिए सभी को आगे आना चाहिए।

लघु उद्योग भारती के जिला देहरादून ग्रामीण के महामंत्री रवींद्र भटट ने उद्यमों में काम करने वाले कर्मचारियों से बढ़चढ़ कर शिविर में भाग लेने की अपील की। डॉ आभा सिंह ने कहा कि वही पुरुष और महिला रक्‍तदान कर सकते हैं जिनका वजन 50 किलो से ऊपर होगा। 18 साल से कम उम्र वाले भी रक्‍तदान नहीं कर सकते।

शिविर में उद्यमों में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ साथ निजी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शिविर में गुरविंदर सिंह, अंकित कुकरेती, शैलेंद्र सिंह, हिमांशु, विश्‍वजीत सिंह, दीपक शर्मा, एचआर मिश्रा, सांकेत आदि मौजूद रहे।

advertisement at ghamasaana