पुलिस चौकी के पास ही सूर्यापुरम में बंद मकान में चोरी, नकदी और सामान ले गए चोर

2 0

मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के सूर्यापुरम स्थित बंद मकान को चोरों ने खंगाल दिया। चोर मकान में सेंध लगाकर नकदी और अन्य सामान लेकर चले गए।

पुलिस के अनुसार, सूर्यापुरम में डॉ. चंद्र प्रकाश का परिवार रहता है। पिछले दो दिन से वह कहीं गये हुए थे। रविवार रात चोरों ने उनके मकान के ताले तोड़ दिए और घर खंगाल दिया।

सुबह कुछ पड़ोसियों ने बराबर के मकान की खिड़की टूटी देखी तो हैरान रह गए। इसके बाद मकान मालिक को सूचना दी गई।

इसी बीच, सूचना मिलने पर पुलिस भी आ गई। चंद्रप्रकाश ने बताया कि चोर उनके घर से हजारों की नकदी के अलावा रसोई का कुछ सामान भी ले गए हैं। माना जा रहा है कि रेकी करने के बाद चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

कॉलोनी निवासी हरिओम, सचिन कुमार, अरुण कुमार, शानू सहित अन्य लोगों ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस की निगरानी बढ़ाई जाए।

उन्होंने आशंका जताई कि त्योहारों के दिनों में यहां चोरी की घटनाएं आगे भी की जा सकती हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी भी कॉलोनी के पास ही है। इसके बावजूद आपराधिक तत्व सक्रिय हो रहे हैं।

advertisement at ghamasaana