बुलंदशहर में शादी में नाकाम प्रेमी युगल ने जहर खाकर की आत्महत्या

0 0

बुलंदशहर। सिकंदराबाद के मोहल्ला खत्रीवाड़ा निवासी शादीशुदा प्रेमी और उसकी अविवाहित प्रेमिका ने सोमवार को घर से भागकर जहर खा लिया। सिकंदराबाद-चोला मार्ग स्थित बिरौड़ी गांव के गेट पर गंभीर हालत में पड़े देख राहगीरों ने एंबुलेंस के जरिए दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। जबकि, युवक की 12 घंटे बाद उपचार के दौरान मौत हो गई।

मोहल्ला खत्रीवाड़ा निवासी मोहित (24) परिजनों के साथ किराए के मकान में रहता था। पड़ोस में ही सुषमा (20) भी अपने परिजनों के साथ रहती थी। करीब चार वर्ष पूर्व दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था। मोहित और सुषमा अलग-अलग जाति से थे। इस वजह से मोहित के परिजनों ने उसका विवाह करीब तीन वर्ष पूर्व एक अन्य युवती से कर दिया था। इसके बावजूद मोहित और सुषमा का मिलना-जुलना जारी रहा।

सोमवार को सुषमा सिलाई कोचिंग सेंटर जाने के लिए घर से निकली। इसके बाद मोहित भी घर से बाइक लेकर चला गया। सुषमा के काफी देर तक नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की। इस दौरान मोहित के भी गायब होने की जानकारी मिली। दोनों के अचानक गायब हो जाने पर सुषमा के परिजनों ने पास में स्थित खुर्जा गेट पुलिस चौकी पर सूचना दी। सोमवार देर शाम चोला क्षेत्र में बुलंदशहर रोड पर गांव बिरौंड़ी गेट के निकट प्रेमी युगल को राहगीरों ने बेसुध हालत में देखा।

राहगीरों ने मोहित के मोबाइल से नंबर देख उसके परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी और 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने सुषमा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मोहित की सोमवार देर रात करीब 12 घंटे के उपचार के बाद मौत हो गई। सूचना पर दोनों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। घटना को लेकर दोनों ही परिवारों में मातम है। मामले में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।

मोहित की पत्नी गर्भवती, घर पर लटका ताला
घटना के बाद मंगलवार को मोहित के घर पर ताला लटका मिला। बताया गया है कि मोहित की गर्भवती है। घर में खुशियों की शहनाई बजने से पहले ही मोहित की मौत से घर में मातम है। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए मोहित का शव उसके मामा ले गए।

कोतवाल ने कहा- नहीं मिली तहरीर
कोतवाल जयकरण सिंह ने बताया कि प्रेमी युगल के परिजनों में से किसी भी पक्ष की ओर से कोतवाली में कोई गुमशुदगी की तहरीर नहीं दी गई। घटना के बाद सिकंदराबाद पुलिस को मामले की जानकारी हुई। घटना स्थल चोला चौकी क्षेत्र होने के कारण इस संबंध में चोला पुलिस के द्वारा ही कार्रवाई की जा रही है।

advertisement at ghamasaana