बॉलीवुड : कैंसर से पीड़ित महेश मांजरेकर की हालात में सुधार, बेटी ने दिया हेल्थ अपडेट

1 0

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर कुछ दिनों से थोड़े बीमार चल रहे हैं। महेश मांजरेकर ब्लैडर कैंसर से पीड़ित थे। जिसके बाद हाल ही में उनकी ब्लैडर कैंसर सर्जरी हुई है। सर्जरी के बाद अब महेश मांजरेकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए हैं। महेश के डिस्चार्ज होने के बाद उनकी बेटी सई मांजरेकर ने हाल ही में अपने पिता का हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंन बताया कि सर्जरी के बाद उनके पिता की हालत अब ठीक है। उन्होंने अपने पिता को स्ट्रॉन्ग बताया है।

हाल ही एक बातचीत के दौरान सई मांजरेकर ने बताया कि ‘वो अब ठीक हैं और पहले से बेहतर हैं। मैं फिलहाल उनके बारे में ज्यादा नहीं कह सकती। मुझे नहीं लगता कि इस बारे में बात सामने आने पर पापा सहज होंगे। इसलिए मैं इंतजार कर रही हूं, वो खुद ठीक होने के बाद अपना अनुभव शेयर करेंगे। कम शब्दों में, वो बहुत स्ट्रॉन्ग हैं और मुझे उन पर गर्व है।’

सई ने आगे अपने पिता को ऐसी हालत में देखने के सवाल पर कहा कि, ‘अगर मैं इस बारे में बात करती रहूंगी तो मुझे लगता है कि मैं बहुत कुछ कह जाऊंगी। मुझे फिलहाल इस बारे में बात नहीं करना चाहिए। मैं उनकी प्राइवेसी की इज्जत करती हूं और उन्होंने कहा है फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहना।’

advertisement at ghamasaana