बिजनौर। मेरठ पौड़ी नेशनल हाईवे पर मंगलवार को इस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब सड़क के गड्ढे की वजह से अनियंत्रित हुआ कंटेनर टाटा मैजिक वाहन पर जा पलटा। जिससे टाटा मैजिक में सवार तीन लोगों की कंटेनर के नीचे दबकर मौत हो गई। बिजनौर और बिजनौर बैराज के बीच यह हादसा बुधवार की दोपहर करीब 11:30 बजे हुआ।
बताया गया कि कंटेनर बिजनौर से बिजनौर बैराज की ओर जा रहा था जबकि मेरठ की ओर से टाटा मैजिक आ रहा था।
तभी अचानक सड़क के गड्ढे की वजह से कंटेनर अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे टाटा मैजिक पर पलट गया।
इस हादसे में टाटा मैजिक सवार रविंद्र पुत्र ओमप्रकाश और मोनू पुत्र सुंदर निवासी गण भोजपुरी गाजियाबाद समेत तीन की मौत हो गई। करने वाले तीसरे व्यक्ति की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। खबर लगते ही एसपी सिटी संजीव बाजपेई, सीओ सिटी संग्राम सिंह और शहर कोतवाल अमित कुमार मौके पर पहुंचे।
टाटा मैजिक में पुलिस को शादी के कार्ड पड़े मिले जिन पर लिखो नंबर पर फोन किया गया तो दो मृतकों की पहचान हो सकी। बताया गया कि रविंदर अपने भाई की शादी के कार्ड बांटने के लिए बिजनौर आ रहा था 8 मार्च को उसके भाई की शादी होनी है।