दो साल से बंद बीएसएनएल के भवन में मिला नर कंकाल, हड़कंप मचा

Male skeleton found in BSNL building
0 0

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार स्थित खड़खड़ी में पिछले करीब दो साल से बंद पड़े बीएसएनएल के भवन की सफाई के दौरान परिसर में नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। कंकाल करीब एक से डेढ़ साल पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों से लापता लोगों के बारें में जानकारी जुटाने में लग गई है।

पुलिस के मुताबिक, खड़खड़ी क्षेत्र में बीएसएनएल का एक भवन भवन है। सोमवार की देर शाम कर्मचारियों ने भवन को सफाई के लिए खोला। जैसे गेट खोलकर अंदर पहुंचे तो परिसर में उगी झाड़ियों के बीच एक नर कंकाल पड़ा देख उनके होश फाख्ता हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पर नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत, खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमाईं मौके पर पहुंचे। कंकाल को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। कर्मचारियों से जानकारी लेने पर पता चला कि दो साल से भवन पूरी तरह बंद पड़ा है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि भवन बंद होने से पहले किसी की मौत हुई होगी और किसी को इस बारें में मालूम न होने से शव वहीं पड़ा-पड़ा कंकाल बन गया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि कंकाल किसका है इसको लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है।

advertisement at ghamasaana