सहारनपुर में मां ने दो दिन के मासूम को पटक-पटक कर मार डाला, पति से हुआ था विवाद

1 0

सहारनपुर। कहते हैं कि मां के लिए सबसे बढ़ कर औलाद होती है, वह अपने बच्चों पर किसी भी कीमत पर आंच नहीं आने दे सकती, जिले के बड़गांव क्षेत्र में एक मां ने ही दो दिन के मासूम की जान ले ली।

मामला थाना बड़गांव स्थित शिमलाना गांव का है। रूबी नाम की महिला का अपने पति मुकेश से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। यह विवाद इतना बढ़ा कि रूबी ने गुस्से में दो दिन पूर्व पैदा हुए बेटे को उठाकर नीचे जमीन पर पटक दिया।

जब पिता ने बच्चे को उससे छीन लिया तो उसने वापस खींचा और कमरे में ले जाकर पटक-पटक कर मार डाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। बेहोश हालत में रूबी को अस्पताल में भर्ती कराया है।

उधर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार का कहना है बच्चे की माँ रूबी को दौरा उठता है, जब वह बच्चे को लेकर कमरे से बाहर आ रही थी तो बच्चा उसके हाथों से छूट कर नीचे गिर गया था जिसमें बच्चे की मौत हो गई उसे दफना दिया गया है।

advertisement at ghamasaana