मेरे गुरु ही मेरे आदर्श : अवनि वर्मा

0 0
  • गुरु जी के अधूरे सपने पूरे करेगा इप्टा

मेरठ। इप्टा थियेटर की डायरेक्टर, बेहतरीन अदाकारा और बॉलीवुड एक्टर अवनि वर्मा अपने गुरु शांति वर्मा को ही अपना आदर्श मानती हैं। उनका कहना है कि वह आज जो कुछ भी हैं अपने गुरु के आशीर्वाद और उनकी प्रेरणा से ही हैं।

अविन वर्मा आजकल मेरठ में ही आयी हुई हैं। उनका कहना है कि अपने गुरुजी के अधूरे सपनों को पूरा करना ही उनका मूल उद्देश्य है। पूरा इप्टा परिवार मिलकर गुरुजी के सपने पूरे करेगा।अवनि वर्मा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वह अनेक फिल्म, टीवी सीरियल, विज्ञापनों एवं नाटकों में काम कर चुकी हैं। उनकी नई फिल्म सोनम गुप्ता बेवफा है। इसके अलावा उन्होंने सांड की आँख, शारुखखान ‘रेड चिल्ली’ प्रोडक्शन की फिल्म ओम शांति ओम, मिर्जा पुरा के जीजा, आदि अनेक फिल्मों मे काम किया है।

अवनि वर्मा टी.वी. सीरियल जी आजाद चैनल पर पवित्रा भरोसे का सफर, एक था राजा एक थी रानी, शक्ति एक विश्वास, चिड़ियाघर, नीली छतरी, कृष्ण कन्हैया, बाजीगर, काजल, सात फेरे, ऐ जिंदगी आदि अनेक सीरियल में भी काम कर चुकी हैं। थियेटर में अनेक नाटक ऐसे हैं जो भुलाये नहीं जा सकते। एक और द्रोणाचार्य, जलते प्रश्न, सिंहासन खाली है, दिल की दुकान, एक राग दो स्वर, राम रहीम और न जाने कितने नाटकों में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

कई बार उन्होंने बेस्ट एक्टर्स का अवार्ड जीता है। उन्होंने बताया कि वह अपने गुरु श्री शांति वर्मा जी के जाने के बाद पूरी तरह टूट गईं। परन्तु उनकी प्ररेणा और उनके सपनों को वह और उनका इप्टा परिवार मिल कर पूरा करेंगे।

advertisement at ghamasaana