शामली। नेशनल किक बॉक्सिंग की खिलाड़ी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हरियाणा के करनाल में उपचार के दौरान खिलाड़ी की मृत्यु हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद खिलाड़ी का शव झिंझाना लाया जा रहा है।
कस्बे के सम्राट रोड स्थित सतपाल की पौत्री पायल उम्र 17 वर्ष पुत्री लोकेश कुमार किक बॉक्सिंग की खिलाड़ी थी। नेशनल लेवल पर खेलकर पदक जीत चुकी है। सोमवार की देर शाम को नैशनल खिलाड़ी पायल का अपनी बहन के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया। जिससे आहत होकर पायल ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
खिलाड़ी की हालत बिगड़ने पर परिजन निजी चिकित्सक के यहां ले गये, लेकिन चिकित्सक द्वारा पायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने हरियाणा के करनाल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर मंगलवार को उपचार के चलते पायल ने दम तोड दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम के बाद खिलाड़ी का शव होम टाउन झिंझाना लाया जा रहा है। घटना से कस्बे में शोक की लहर है।