बड़ी खबर- दवाएं, कॉस्मेटिक्स और मेडिकल उपकरण के लिए बनेंगे नए कानून, सरकार ने बनाया पैनल

0 0

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने मेडिसिनए कॉस्मेटिक्स और मेडिकल डिवाइस के लिए नए कानून बनाने के लिए पैनल का गठन किया है। पैनल में 8 सदस्य होंगे और इसके प्रमुख ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया वीजी सोमानी होंगे।

पैनल 30 नवंबर को अपने सुझावों का मसौदा सरकार को सौंपेगा। देश की शीर्ष नियामक संस्था केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के मुताबिक ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के तहत दवाओं और कॉस्मेटिक्स के आयातए निर्माणए वितरण और बिक्री को रेगुलेट किया जाता है। हाल ही में इस एक्ट को संशोधित करते हुए मेडिकल डिवाइसेस को भी जोड़ा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने न्यू ड्रग्स, कॉस्मेटिक्स और मेडिकल डिवाइसेस बिल के लिए कमेटी के गठन का फैसला किया है। कमेटी की सिफारिशों के आधार पर नया न्यू ड्रग्सए कॉस्मेटिक्स और मेडिकल डिवाइसेस एक्ट बनाया जाएगा।

सरकार द्वारा गठित पैनल में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डायरेक्टर राजीव वाधवानए ज्वॉइंट ड्रग कंट्रोलर डॉण् ईश्वरा रेड्डीए ज्वॉइंट ड्रग कंट्रोलर एके प्रधानए आईएएस अधिकारी एनएल मीणा के साथ हरियाणाए गुजरात और महाराष्ट्र के ड्रग कंट्रोलर भी होंगे।

advertisement at ghamasaana