शूटिंग के दौरान फ़िल्म अभिनेत्री नुसरत भरुचा की हालात बिगड़ी

0 0

नई दिल्ली। ‘प्यार का पंचनामा’ फेम नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लव रंजन की शूटिंग में व्यस्त हैं। शनिवार को शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस की तबियत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने नुसरत की तबीयत खराब होने की वजह ब्लड प्रेशर का कम होना बताया। साथ ही उन्हें कम से कम 15 दिन के लिए काम से ब्रेक लेने और बेड रेस्ट की सलाह दी है।

नुसरत इन दिनों मुंबई के एक स्टूडियो में शूटिंग कर रही थीं और 23-24 दिनों की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं।लेकिन, अब जब उनकी हालत ठीक नहीं है तो फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है।अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस के ठीक होने के बाद ही शूटिंग दोबारा शुरू होगी।

ईटाइम्स के साथ बातचीत में नुसरत भरूचा ने अपनी तबीयत के बारे में बताया और कहा- ‘डॉक्टर्स ने बताया कि यह एक वर्टिगो अटैक था। जिसकी वजह ज्यादा तनाव हो सकता है।ज्याता तनाव के चलते चक्कर आ गया।कोरोना महामारी ने लोगों पर फिजिकली ही नहीं इमोशनली भी लोगों को प्रभावित किया है।मैंने सोचा था कि एक-दो दिन में ठीक हो जाऊंगी, लेकिन मेरी तबीयत ज्यादा ही खराब हो गई।’

‘मैंने सेट पर इसकी जानकारी दी।जिसके बाद मुझे हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया।जब तक मैं वहां पहुंची, मेरी हालत और भी खराब हो गई।ब्लड प्रेशर काफी गिर गया।जब मैं अस्पताल पहुंची मेरा ब्लड प्रेशर 65/55 पहुंच गया।मेरे मम्मी पापा भी अस्पताल पहुंच चुके थे।6-7 दिन काफी खराब थे।मुझे अस्पताल से 7 दिनों बाद छुट्टी मिली।डॉक्टर्स ने अभी मुझे 15 दिन आराम की सलाह दी है।’

वर्क फ्रंट की बात करें तो नुसरत भरूचा हाल ही में ‘अजीब दास्तान्स’ में नजर आई थीं और अब उनके पास ‘राम सेतु’ है। जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगीं।इसके अलावा वह ‘हुड़दंग’ और ‘छोरी’ जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों के बीच धमाल मचाने को तैयार हैं।

advertisement at ghamasaana