मोहर्रम की नवीं तारीख को फूड प्वाइजनिंग से एक की मौत, 150 बीमार

nanauta news

सहारनपुर/नानौता। मुहर्रम की नवीं को नानौता कस्बे में आयोजित मजलिस के बाद बड़े पैमाने पर फूड प्वाइजनिंग की घटना सामने आई। देर रात शिया समुदाय के 150 से अधिक महिलाएं, पुरुष और बच्चे जहरीला खाना खाने से बीमार हो गए, जबकि 55 वर्षीय शबी हैदर की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, नगर की इमामबारगाहों और घरों में मजलिस के बाद भोजन वितरित किया गया था। देर रात कई लोगों में पेट दर्द और उल्टी की शिकायत शुरू हुई, जिनका इलाज आसपास के निजी अस्पतालों में कराया गया। हालत गंभीर होने पर मोहल्ला शेखजादगान निवासी शबी हैदर (55) को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां से चंडीगढ़ ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

इसके बाद नगर में बीमार लोगों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी। रात करीब 1 बजे तक शिया समुदाय के 150 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आ चुके थे, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। सीएचसी नानौता और निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज भर्ती कराए गए। कुछ गंभीर मरीजों को सहारनपुर और अन्य बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया।

सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दूषित पानी, बर्फ मिले दूध और भारी गर्मियों में परोसे गए भोजन से फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई गई है। नानौता सीएचसी पर मौ. मियां, मोसिन, हसन मेहंदी, समर जहां, रिदा, सहाना, मुंशीफ हुसैन समेत 66 लोगों का इलाज किया गया, जिनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। फिलहाल प्रशासन ने खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं और विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।

advertisement at ghamasaana