मेरठ। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी के कारण सोमवार को सिर्फ 17 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। 5100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
4200 डोज कोविशील्ड और 900 डोज कोवैक्सीन की हैं। जिले में अब तक 1333086 लोग पहली डोज और इनमें से 392162 को दोनों डोज लग चुकी हैं। इस माह में तीन बार महा अभियान चलाया गया है, इन तीन दिनों में डेढ़ लाख से ज्यादा को टीका लगा है।
छह सितंबर को फिर से मेगा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, जिसका लक्ष्य प्रतिदिन के टीकाकरण का ढाई गुना होगा। 50 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, धार्मिक कार्यकर्ताओं, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों के अध्यक्षों से टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाने का आह्वान किया गया है।