हृदय विदारक : कान्हा की नगरी में अपने मासूमों की जान बचाने के लिए अफसरों के पैरों में गिर पड़े मां बाप, बच्चों पर बुखार का कहर जारी

1 0

लखनऊ। कान्हा की नगरी मथुरा सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वायरल बुखार और डेंगू का कहर जारी है। अब तक फिरोजाबाद में 50 से ज्यादा मौतें हो गई हैं। वहीं, मैनपुरी, आगरा और मथुरा में भी कई मौतें हुई हैं। मथुरा जिले से एक हृदय विदारक तस्वीर सामने आ रहीं हैं।

यहां मां-बाप अपने बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों और डॉक्टरों के पैरे में गिरकर भीख मांग रहे हैं। बेबसी देखिए, जिन मां-बाप ने अपने नौनिहालों को लेकर सपने देखे थे, वही अब उनकी आंखों के सामने दम तोड़ रहे हैं। कई जिलों से तो ऐसी तस्वीरे सामने आई हैं, जहां एक बेड पर कई बच्चों का इलाज किया जा रहा है। मथुरा के फरह ब्लॉक के गांव कौह में डेंगू से 12 बच्चों सहित 14 लोगों की मौत हो गई।

इतनी संख्या में मौत होने के बाद लोगों में खौफ का माहौल है। फरह के गांव कौह में शुरुआत में जहां 6 बच्चों की मौत के बाद गांव में पहुंचे बीजेपी विधायक को ग्रामीणों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। सीएमओ के सामने रोने लगीं महिलाएं शुक्रवार को डीएम के निर्देश पर सीडीओ नितिन गौड़, डीपीआरओ और स्वास्थ्य विभाग चिकित्सक जिले के फरह ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव कौह और जचौंदा पहुंचे। कौह पहुंची प्रशासन की टीम ने डोर-टू-डोर सर्वे शुरू किया। दरवाजा खोलते ही महिलाएं अपने नौनिहालों के असमय काल के गाल में समा जाने के कारण दहाड़े मारकर रोने लगीं।

advertisement at ghamasaana