
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले मेरठ के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। माधवपुरम सेक्टर-3 निवासी प्रियंका गोस्वामी प्रधानमंत्री से पहली बार मिलीं।
प्रधानमंत्री ने प्रियंका के खेल की तारीफ करते हुए कहा आपने उस खेल में प्रतिभाग किया, जिसमें हमारे देश का नाम कभी आता ही नहीं था। पैदल चाल खेल को पहली बार नर्मेिट में देशवासियों ने शौक से देखा। प्रियंका ने बताया कि वह प्रधानमंत्री को एक मैगजीन गिफ्ट देना चाहती थी।
इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरठ आकर ही अपना उपहार लूंगा। आपके मम्मी-पापा से भी मिलूंगा। प्रधानमंत्री ने खेलों में और – विकेट अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री आवास से प्रियंका, अन्नू व वंदना कटारिया सहित अन्य खिलाड़ी लखनऊ जाने के लिए निकल गए। बृहस्पतिवार को क्रिकेट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी ओलंपियन खिलाड़ियों को लखनऊ में सम्मानित करेंगे।