लता दीदी के स्मारक पर राजनीति शुरू, बीजेपी नेता राम कदम ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा

lata mangeshkar
0 0

नई दिल्ली। इस समय जब पूरा देश स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन से गमगीन है तो महाराष्ट्र में लता दी के नाम पर राजनीति तेज हो गई है। राज्य में बीजेपी नेता राम कदम (Ram Kadam) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) को पत्र लिखकर मांग की है कि लता दी का जहां अंतिम संस्कार हुआ है, वहीं उनका स्मारक बनाया जाए। राम कदम के रुख पर शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि लता जी के स्मारक को लेकर पत्र लिखने वाले लोग राजनीति कर रहे हैं। लता जी का स्मारक बनाना आसान नही है. क्योंकि वो अपने आप मे ही ऐसी शख्सियत थीं। उनका स्मारक बनाने के लिए देश की सरकार को सोचना होगा।

रामकदम ने उद्धव ठाकरे को लिखे अपने पत्र में कहा है कि भारत रत्न लता दी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ शिवाजी पार्क में किया गया। उनके करोड़ों प्रशंसक, संगीत प्रेमियों और लता दी के शुभचिंतकों की ओर से मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि दिवंगत भारत रत्न दीदी का स्मारक उसी स्थान पर बनाया जाए, जहां वे पंचतत्व में विलीन हुईं. अंतः आपसे अनुरोध है कि जनता के इस मांग का सम्मान करते हुए तत्काल स्मारक का निर्माण किया जाहिए जिससे कि यह स्थल दुनिया के लिए प्रेरणा का स्थल बन सके।

advertisement at ghamasaana