Rozagar Mela : प्रधानमंत्री का दीपावली का बड़ा तोहफा, 75 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी

pm modi
2 0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रोजगार मेला लॉन्च करके दीपवली का बहुत बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं; जिसमें देश के 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। ये नौकरियां 38 मंत्रालयों और विभागों में दी जाएगी। पीएम मोदी के रोजगार मेले के तहत 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य है।

इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री भी जुड़ेंगे। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा से, मनसुख मांडविया गुजरात से, अनुराग ठाकुर चंडीगढ से और पीयूष गोयल महाराष्ट्र से जुड़ेंगे। इसके अलावा अन्य मंत्री भी अलग अलग शहरों से जुड़ेंगे। बता दें कि इस साल जून में पीएम ने दिसंबर 2023 तक 10 लाख नौकरी देने का ऐलान किया था।

इन पदों परं दी जाएगी नौकरी

देश भर से चयनित नए कर्मियों को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों विभागों में नियुक्त किया जायेगा। नवनियुक्त कर्मी विभिन्न स्तरों पर सरकार में शामिल होंगे। जैसे समूह.ए, समूह.बी, राजपत्रित, समूह.बी अराजपत्रित और समूह.सी। जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस तथा अन्य शामिल हैं।

इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना.ग्रामीण के तहत निर्मित घरों में गृह प्रवेश के लिए तैयार लाभार्थियों के लिए भी पीएम धनतेरस पर तोहफा लेकर आए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि पीएम लगभग 4.51 लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेश में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री इस मौके पर उपस्थित जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश में अब तक करीब 38 लाख मकान स्वीकृत किए गए हैं और 35,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से लगभग 29 लाख मकानों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।

advertisement at ghamasaana