नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी अपनी आगामी फिल्म शेरशाह को लेकर काफी चर्चा में हैं। दोनों अक्सर फिल्म के नए पोस्टर अपने-अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। इसी बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और करण जौहर को मुंबई स्थित कलिना एयरपोर्ट में स्पॉट किया गया है।
इस वीडियो को पैपराजी फोटोग्राफर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में अभिनेत्री व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू जींस और प्रिंटेड जैकेट में नजर आ रही हैं। साथ ही वो नी-हाई बूट्स पहने दिख रही हैं। उनकी टी-शर्ट पर कैप्टन विक्रम बत्रा का फेवरेट डायलॉग ‘ये दिल मांगे मोर’ लिखा हुआ है।
अभिनेता सिद्धार्थ मोल्हत्रा कार्गो पैंट और ब्लैक कलर की टी-शर्ट के साथ लैदर की जैकेट में बेहद चार्मिंग दिख रहे हैं। वहीं करण जौहर येलो कलर की स्वेटशर्ट और ब्लैक कलर की पैंट में नजर आ रहे हैं।
साथ ही तीनों पैपराजी का अभिवादन करने के बाद एयरपोर्ट के अंदर चले जाते हैं। वही इंडिया टू की रिपोर्ट के आनुसार शेरशाह की पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन के लिए कारगिल गए हैं।