ईएसआईसी के सूचीबद्ध अस्पतालों में नहीं हो रहा ठीक इलाज

Proper treatment is not being done in ESIC
1 0

देहरादून। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के 71वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को लघु उद्योग भारती के प्रांतीय कार्यालय सेलाकुई में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर उद्यमियों ने वहां मौजूद रीजनल डायरेक्टर को ईएसआईसी में सूचीबद्ध अस्पतालों में कर्मचारियों को इलाज में आ रही परेशानियों के बारे में बताया।

कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के प्रांत महामंत्री विजय सिंह तोमर ने कहा कि कहा कि इन अस्पतालों में इलाज ठीक से नहीं किया जा रहा है। कर्मचारियों को हीनभावना से देखा जाता है। आपातकालीन सेवा में भी तीमारदारों से फाइलों के लिए चक्कर कटवाए जाते हैं। तब तक किसी कर्मचारी को एडमिट नहीं किया जाता जब तक वह पैसा जमा नहीं करवा देते हैं। कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि आैद्योगिक क्षेत्र में ईएसआईसी अपना अस्पताल खोले। वहीं ईएसआईसी के रीजनल डायरेक्टर राकेश कुमार ने कहा कि सभी शिकायतों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी डायरेक्टर राजेश जोशी ने ईएसआईसी की ओर से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में एसएमओ अमित सक्सेना, सहायक निदेशक वीरेंद्र राणा, लघु लद्यु उद्योग भारती के कोषाध्यक्ष राजीव गोयल, राजीव त्यागी, देहरादून जिला महामंत्री रवींद्र भट्ट, अध्यक्ष बीके चौहान, दीपक शर्मा, रमेश सल्ल, रविता भारद्वाज, अरविंद यादव, सौरभ फाइन, सिडकुल की सहायक महाप्रबंधक राखी आदि मौजूद रहे।

advertisement at ghamasaana