सलमान खान के सामने रवि किशन बॉलिंग करेंगे सीसीएल में : मनोज तिवारी

bollywood sports
0 0

सीसीएल का 11 सीजन दिल्ली में होने जा रहा है फरवरी में शुरू होने वाला सीसीएल के कई मैच दिल्ली में होंगे यह जानकारी मुंबई हीरोज टीम के ओनर सोहेल खान ने दी है दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोहेल खान के अलावा मशहूर क्रिकेटर युवराज भी मौजूद थे जो सीसीएल का हौसला बढ़ाने के लिए आए थेl

इसके अलावा बिहार दबंग के मनोज तिवारी, रवि किशन सीसीएल के ओनर विष्णु इंदौरी सीसीएल के खिलाड़ी एवं अभिनेता साकिब सलीम, समीर कोचर जॉर्डी पटेल, आदिल जगमगिया, श्याम सुंदर और अब्बास मुनि आदि लोग भी मौजूद थे इस अवसर पर मनोज तिवारी मुंबई हीरो के ओनर सोहेल से कहा कि आप अपने भाई सलमान खान को भी इस बार सीसीएल में खेलने का मौका दीजिए इस पर सोहेल ने कहा कि वह मेरे भाई हैं और मैं उन्हें बतौर खिलाड़ी आपकी टीम को कैसे दे सकता हूंl

इस पर मनोज तिवारी ने हंसते हुए कहा कोई बात नहीं आप अपनी टीम से ही खेलाए लेकिन सलमान को इस बार खेलने के लिए जरूर बोलिए अगर आपकी टीम से सलमान खान खेलेंगे तो मैं अपनी टीम से रवि किशन को बॉलिंग पर उतार दूंगा इसी तरह के खुशनुमा माहौल में सीसीएल की तैयारी के बारे में मीडिया को बताया गया कौन कितने दिनों से कितनी प्रैक्टिस कर रहा है और इस बार हर खिलाड़ी ने अपने जीत का दाव ढोका।

advertisement at ghamasaana