नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक को बड़ी राहत दी है। बैंक ने एचडीएफसी पर लगाए गए बैन को हटा लिया है। RBI द्वारा हटाए गए इस बैंक के बाद अब HDFC अपने क्रेडिट कार्ड और डिजिटल सेवाएं शुरू कर सकेगा।
8 महीनों के बाद बैंक पर ये पाबंदी हटाई जा रही है। आरबीआई ने 3 दिसंबर 2020 को सख्त कदम उठाते हुए एचडीएफसी बैंक पर नए क्रेडिट कार्ड जारी करने और किसी भी तरह के नए डिजिटल प्रॉडेक्ट लॉन्च करने पर पाबंदी लगा दी थी।
पिछले दो सालों से एचडीएफसी बैंक के डिजिटल बैंकिंग, कार्ड पेमेंट, जैसे कई बैंकिंग कामों में समस्या आ रही थी,स जिसके बाद आरबीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए पाबंदी लगाई थी। अब आठ महीनों के बाद ये बैन हटा लिया गया है।
इस बारे में एचडीएफसी बैंक ने कहा कि आरबीआई ने अब उनपर से ये पाबंदी हटा ली है। आरबीआई द्वारा लगाए गए इस बैंक के कारण दिसंबर 2020 में उसकी कुल कार्ड बेस 15.38 मिलियन से गिरकर इस साल जून में 14.82 मिलियन पर पहुंच गई है। अब जब की बैंक पर से बैन को हटा लिया गया है तो बैंक पूरी रफ्तार के साथ अपने टारगेट को पाने में जुट जाएगा।