गोंडा। बभनान के जमुनहा गांव में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में राजनीतिक मूल्यों की रक्षा विषय पर आयोजित गोष्ठी में महात्मा गांधी, जयप्रकाश नारायण ,राम मनोहर लोहिया व राम नरेश यादव की विचारधारा पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे । इस दौरान इन महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।
इस गोष्ठी में क्षेत्र के तमाम लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं और उनके समाधान पर अपने विचार व्यक्त किए। इस गोष्ठी में मसीहुल हक जी ने मांग किया है की भगवान परशुराम की जयंती की छुट्टी बहाल किया जाए और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का पूर्व राज्यपाल मध्य प्रदेश श्री राम नरेश यादव जी को भारत रत्न से नवाजा जाए, जिसका समर्थन गोष्ठी में पधारे हुए सभी ने सर्वसम्मति से किया।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में माने जाने कवि पंडित केदारनाथ मिश्र जी एडवोकेट मनकापुर बार एसोसिएशन गोंडा, श्री काशी प्रसाद मिश्र , श्री मनीष मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष , श्री राम जी पांडे प्रदेश अध्यक्ष, श्री कामता प्रसाद त्रिपाठी, श्री रोहित भारती जी, श्री शुभम मिश्रा , श्री अशोक कुमार वर्मा, श्री मोहम्मद ताहा, श्री नबी हसन, श्री इंद्रदेव भारती, श्री मनोज कुमार तिवारी जिला पंचायत सदस्य बभनजोत आदि क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
गोष्ठी के आयोजन में विपिन कुमार मिश्रा, आनंद कुमार मिश्रा, मसीहुल हक, दिवाकर मिश्रा व क्षेत्र के कई लोगों का सहयोग रहा।