नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे चरण को लेकर बड़ी खबर आई है। इस सीजन के बचे हुए मैचों का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से शुरू हो सकता है।
साल की शुरुआत में कोरोना की दूसरी लहर के कारण आईपीएल-14 को कुछ मैचों के बाद ही निलंबित कर दिया गया था. अब 19 सितंबर से यूएई की मेजबानी में मैचों का आयोजन हो सकता है जिसकी शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से होगी।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शेष सीजन का पहला मैच दुबई में खेला जाएगा। सीजन के बाकी 31 मैच 3 स्थानों- दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल की मेजबानी की जाएगी।
दुबई में ही 10 अक्टूबर को पहला क्वालिफायर खेला जाएगा जबकि एलिमिनेटर और दूसरा क्वालीफायर शारजाह में खेला जाएगा. ये मैच क्रमशः 11 और 13 अक्टूबर को आयोजित हो सकते हैं।