हाथियों पर सवार होकर जंगल में राइफल की तलाश

1 0

बिजनौर । । कालागढ़ में चोरी हुई राइफल की तलाश शुरू कर दी गई है। मंगलवार को राइफल की तलाश में वन विभाग के गश्ती दल वनों के बीच हाथियों पर सवार होकर कांबिंग कर रहे हैं।

इस टीम ने काफी दूरी तक राइफल की तलाश की, लेकिन दोपहर तक राइफल नहीं मिली। यह मामला हाल ही में चर्चाओं में आया था, जब एक युवक की मौत हो गई थी। उसके परिजनों ने पुलिस पर पूछताछ के नाम पर यातना देने का आरोप लगाया था।

advertisement at ghamasaana