मेरठ। सरधना में रविवार दोपहर गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान जमकर बवाल हुआ। कुछ युवकों ने डीजे बंद होने पर डीजे संचालक और उसके भाइयों पर हमला कर दिया और सरियों से पीटा। इस दौरान बवाल हो गया और अफरातफरी मच गई। घायलों को अस्पताल लाया गया। दो घायलों को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर किया गया है।
छबड़िया मोड़ से यात्रा का शुभारम्भ हुआ था। कई डीजे भी यात्रा में शामिल थे। तहसील रोड निवासी सोनू सैनी भी अपना डीजे यात्रा में लेकर शामिल था। यात्रा के दौरान कुछ सेकेंड के लिए उनका डीजे बंद हो गया। इस बीच यात्रा में शामिल कुछ युवक नशे की हालत में पहुंचे और गालियां देनी शुरू कर दी। सोनू ने विरोध किया तो युवक हमलावर हो गए और सरियों से सोनू को जमकर पीटा। बीच बचाव में सोनू का भाई विकास व सागर आए तो आरोपी युवकों ने उन्हें भी घेरकर बुरी तरह पीटा।
इतना ही नहीं, उनकी डीजे लगी गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की। सरिए लगने से तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। यात्रा में शामिल पुलिसकर्मियों ने किसी तरह स्थिति को बिगड़ने से बचाया। घायलों को उन्होंने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।