Saharanpur News बालक की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका

saharanpur crime news
0 0

सहारनपुर। Saharanpur News भायला खुर्द गांव में सोमवार देर शाम से लापता 13 वर्षीय बालक का शव मंगलवार को गन्ने के खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान प्रिंस (13) पुत्र कवरपाल के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

मृतक के परिजनों के अनुसार, प्रिंस सोमवार शाम को घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार सुबह ग्रामीणों को खेत में बालक का शव दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

सीओ रविकांत पाराशर और कोतवाल बीनू सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी, जिससे मामला और रहस्यमय हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

advertisement at ghamasaana