पार्षद हत्याकांड में नामजद सपा नेता के बेटे ने खुद को गोली मारी

1 0

मेरठ। एआइएमआइएम पार्षद जुबैर अंसारी हत्याकाड में पूछताछ के लिए उठाए गए सपा नेता फतेहयाब के बेटे सालिम ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस प्रकरण के बाद जुबैर हत्याकाड का पर्दाफाश होल्ड पर डाल दिया गया।

बेटे को सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए फतेहयाब को पुलिस कस्टडी से परिवार की सुपुर्दगी में दिया गया है।नौचंदी के शास्त्रीनगर सेक्टर 13 निवासी सपा नेता हाजी फतेहयाब के बेटे सालिम ने शनिवार सुबह 7.30 बजे मकान की दूसरी मंजिल के बेडरूम में 32 बोर के पिस्टल से अपने माथे में गोली मार ली। परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए, जहा से दिल्ली रेफर कर दिया।

सालिम को दिल्ली ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। नौचंदी पुलिस, सीओ और एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे। मौके से 32 बोर का पिस्टल और सुसाइड नोट कब्जे में लिया। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि एआइएमआइएम के पार्षद जुबैर अंसारी की हत्या में मृतक सालिम के पिता फतेहयाब को शक के आधार पर उठाया गया। हत्या का राजफाश होने के डर से ही सालिम ने आत्महत्या की है। सुसाइड नोट में सालिम ने इसका जिक्र भी किया है।

advertisement at ghamasaana