नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए ऐसा जज्बा दिखाया कि विरोधी खेमे के खिलाड़ी और दर्शक भी उनकी समर्पण भावना के कायल हो गए। पैर में खून निकलता रहा और यह खिलाड़ी फिर भी गेंदबाजी करता रहा।
क्रिकेट के मैदान पर हम खिलाड़ियों को आमतौर पर जीतने के लिए पसीना बहाते हुए तो देखते हैं, मगर जब कोई खिलाड़ी शरीर से बहते खून की परवाह ना किए बिना अगर खेलता रहे तो आप क्या कहेंगे।
इंग्लैंड और भारत के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में हमें कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब जेम्स एंडरसन खूनी घुटने के साथ गेंदबाजी करते हुए देखे। हमने ऐसा ही दृश्य आईपीएल में एक बार देखा था जब चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने फाइनल के में मुंबई के खिलाफ खून से लथपथ घुटने के साथ शतकीय पारी खेली थी।
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन एंडरसन जखमी घुटने के साथ खेलते हुए नजर आए। जब ट्विटर पर उनके खूनी घुटने की तस्वीर वायरल हुए तो क्रिकेट प्रेमियों ने 39 साल के एंडरसन के खेल के प्रति लगन की जमकर प्रशंसा की।
टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज सबसे अधिक विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन अपने करियर के अंतिम पड़ाव में चल रहे हैं। यह साल उनके करियर का आखिरी साल हो सकता है और ऐसे में उनका दृढ़ निश्चय देख क्रिकेट प्रेमी उनके फैन हो गए।