
लखनऊ। प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में डेंगू और वायरल के बढ़ते प्रकोप और 32 बच्चों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को छह सितंबर तक बंद करने का आदेश दिया है।
सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फिरोजाबाद दौरे के बाद देर रात प्रशासन ने यह कदम उठाया। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र जारी करते हुए आठवीं कक्षा तक के लिये सभी स्कूलों को छह सितंबर तक बंद करने का आदेश दिया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह आदेश सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों के साथ-साथ अध्यापन कार्य कर रहे सभी संस्थानों पर लागू रहेगा। यदि किसी के द्वारा इस आदेश की अवहेलना की जाएगी तो उसके खिलाफ दंडात्मक व विधिक कार्यवाही की जाएगी।
वहीं, आगरा सहित अन्य जिलों में वायरल के लक्षणों वाले अनजान बुखार से एक सप्ताह में ही 100 से अधिक बच्चों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। लोग इसे तीसरी लहर मानकर चल रहे हैं।