
देहरादून। 2 अप्रैल से 3 अप्रैल 2023 तक उत्तर मध्य पुरुष महिला होने वाले दृष्टिबाधित फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा दृष्टिबाधित महिला फुटबॉल टीम का चयन हुआ सम्पन्न । निरुपमा सूद (सचिव-उबसा) उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की महिला कोच एवं गोल गाइड सोनम दयाल , महासचिव निरुपमा सूद एवं अध्यक्ष अनंत मेहरा की उपस्थिति में आज उत्तराखंड दृष्टिबाधित महिला फुटबॉल टीम का चयन राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संस्थान के मॉडल स्कूल देहरादून के परिसर में किया गया ।
जिनमें पूर्णत: प्रज्ञा चक्षु कप्तान शैफाली रावत, उपकप्तान प्रियांशी,दीक्षा,सोनाली,अक्षरा,गुलफिशा, शांति,गीता,निशा, सुरभि के अतिरिक्त गोलकीपर प्रेरणा , श्रद्धा तथा मुख्य कोच नरेश नयाल खेल रेफरी सैम्यूल चंद्र, शिखा नेगी, महिपाल सिंह, अफसा एवं अक्षय सिंह रहेंगे।
उबसा की महा सचिव निरुपमा सूद ने बताया पहली बार उत्तराखंड में क्षेत्रीय दृष्टिबाधित फुटबॉल जोनल टूर्नामेंट हो रहा है हमारा पूर्ण विश्वास है हमें हर्ष है प्रथम बार महिला दृष्टिबाधित फुटबॉल टीम क्षेत्रीय टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी। उन्होंने महिला टीम के सभी खिलाड़ियों से वार्ता की प्रोत्साहित करते हुए बताया कि इतिहास साक्षी है महिलाओं का समाज के लिए अग्रणी योगदान रहा है जिसमें दिव्यांग महिलाएं भी समाज के लिए प्रेरणा रही हैं एवं उनकी किसी भी आवश्यकता हेतु उनको आश्वासन दिया।
राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संस्थान देहरादून से खेलकूद प्रशिक्षक एवं उबसा के दृष्टिबाधित फुटबॉल कोच नरेश नयाल ने बताया कि वह निरंतर खिलाड़ियों के साथ अभ्यास रखें “हमारी दृष्टि बाधित महिला फुटबॉल टीम एसोसिएशन की उम्मीदों पर खरे उतरेंगी और इस टूर्नामेंट पर कब्जा करेंगे। खिलाड़ी भी बहुत उम्मीद लिए हैं ।
उबसा के संस्थापक अध्यक्ष एवं सह सचिव सक्षम से अनंत मेहरा का मानना है हमारी शुरुआत कभी ना अंत होने वाली शुरुआत होगी अवश्य ही उत्तराखंड में उबसा का प्रयास सार्थक सिद्ध होगा एवं हम देश को दृष्टिबाधित फ़ुटबॉल पुरुष खिलाड़ी के साथ महिला दृष्टि बाधित फुटबॉल खिलाडी भी अवश्य देंगे। जो न केवल भारत में अपितु विश्व में भारत की विजय का उद्घोष करेंगे।