मेरठ के अनुज मावी को देश सेवा के लिए मिला सेना मेडल, कश्मीर में आतंकियों से भिड़ा था ये जवान

2 0

मेरठ। शहजादपुर गांव निवासी अनुज मावी को बहादुरी के लिए सेना मेडल दिया गया है। 15 अगस्त 2021 में उनके नाम की घोषणा की गई। थी। उन्हें वर्ष 2020 में जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में साहस के लिए ये पुरस्कार मिला है। क्रांतिधरा के लाल ने 15 घंटे तक चली मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर किए थे।

अनुज मावी के पिता राजेंद्र सिंह भी सेना में तैनात थे। पिता की शहादत के समय अनुज पांच साल और छोटा भाई मात्र साढ़े तीन साल का था। पिता की बहादुरी के किस्से सुनकर अनुज ने सेना में जाने का मन बनाया था। मेडल मिलने पर पत्नी कविता और छोटे भाई हिमांशु ने खुशी जताई।

15 घंटे तक चली मुठभेड़ में सेना के जवानों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने फायरिंग जारी रखी। मुठभेड में रात में एक आतंकी को मार गिराया गया। अगले दिन सुबह दो आतंकियों ने ग्रेनेड फेंककर फायरिंग कर दी। लेकिन भारतीय सेना के अदम्य साहस ने लगातार आतंकियों पर गोलीबारी जारी रखी। आतंकियों को ढेर कर दिया गया।

advertisement at ghamasaana