Shamli news : न्यायाधीश के बंद मकान को चोरों ने खंगाल डाला, पुलिस विभाग में हड़कंप

Thieves ransacked the closed house of the judge
0 0

शामली । कैराना में बदमाशों ने कस्बे में शामली रोड स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मकान के ताले तोड़कर लैपटॉप व एलईडी चोरी कर ली। चोरी की घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एएसपी ने डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ मौका-मुआयना करते हुए वारदात के संबंध में जानकारी हासिल की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

शामली रोड पर रामा सिनेमा के सामने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार किराए के मकान में रहते हैं। न्यायाधीश 13 नवंबर से विशेष कार्य से बाहर गए हुए हैं। उनके मकान पर ताला लगा हुआ था। बुधवार रात बदमाशों ने मकान के ताले तोड़ कर चोरी कर ली। न्यायाधीश के अर्दली चंद्रप्रकाश ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब पौने 11 बजे वह साफ-सफाई के लिए मकान पर पहुंचे तो मकान के मुख्य गेट और कमरे के ताले टूटे हुए मिले। अंदर कमरे में एक लैपटॉप व एलईडी गायब मिली।

इसकी जानकारी उन्होंने पेशकार और पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में सीओ अमरदीप मौर्य व कोतवाली कैराना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। बदमाशों ने पहले मुख्य गेट का ताला तोड़ा और अंदर घुए गए। इसके बाद मध्य में पड़ने वाले गेट का कुंडा खोला गया। फिर चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अपने मंसूबों को अंजाम दिया। चोरी करने के बाद संभवतः चोर मुख्य गेट से फरार हो गए।

न्यायाधीश के मकान में चोरी की वारदात की सूचना पर एएसपी ओपी सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए वारदात के संबंध में अर्दली से जानकारी हासिल की। एएसपी ने कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार को वारदात के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए हैं। न्यायाधीश के मकान में चोरी की वारदात को पुलिस चुनौती के रूप में ले रही है। मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। दोनों टीमों ने घटनास्थल पर बारीकी से जांच की। इसके अलावा वारदात के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस व पुलिस टीमों को भी लगाया गया है।

बदमाशों ने न्यायाधीश के मकान में चोरी के बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि न्यायाधीश के मकान पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, इसलिए पुलिस आसपास मकान और दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। प्रयास किए जा रहे हैं कि किसी प्रकार बदमाशों की पहचान होने के बाद उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके।

इस मामले में एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि न्यायिक अधिकारी प्राइवेट आवास में रहते हैं। वह वर्तमान में ट्रेनिंग पर गए हुए हैं। प्रथम दृष्टया लैपटॉप व एलईडी चोरी होने की बात सामने आई है। वारदात के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस व फिंगर एक्सपर्ट की टीम को लगाकर तहकीकात की जा रही है। यह चुनौतीपूर्ण वारदात हैए जिसका शीघ्र ही राजफाश कर दिया जाएगा।.

advertisement at ghamasaana