श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ने सुमित प्रजापति को बनाया ब्रांड एंबेसडर

Shree Mahant Indiresh Hospital
1 0

देहरादून। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ने सुमित प्रजापति की निस्वार्थ भाव से की जा रही समाजेसवा को देखते हुए उनको ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज की अनुमति के बाद अस्पताल के डिप्टी एमएस गौरव रतूड़ी प्रमाणपत्र सौंपते हुए बताया ​कि सुमित प्रजापति पिछले पिछले 10 वर्षों से निस्वार्थ भाव से अस्पताल के साथ मिलकर अपने सेवा कार्य कर रहे हैं। जिससे हजारों मरीज लाभान्वित हुए हैं।

यह अस्पताल के साथ जुड़कर 200 से अधिक रक्तदान शिविर, 300 से अधिक नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य जांच शिविर लगा चुके हैं। अपनी सेवाओं से हजारों जरूरतमंदों की मदद श्री महंत इं​दरेश अस्पताल के माध्यम से कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा 22 प्रकार के सेवा कार्य चलाए जा रहे हैं, जिसमें निशुल्क पुस्तकालय, सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन सेवा, मरीजों के लिए लंगर सेवा, आपातकालीन वाहन सेवा इत्यादि प्रमुख हैं।

इनके पुस्तकालय से प्रत्येक वर्ष सैकड़ों विद्यार्थी निशुल्क पुस्तकें पाकर लाभान्वित हो रहे हैं। यह कई हजार लोगों की आंखों के निशुल्क ऑपरेशन करा चुके हैं। यह जरूरतमंद मरीजों को अस्पताल के माध्यम से निशुल्क रक्त भी उपलब्ध कराते हैं। सुमित जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के माध्यम से सेवा कार्य करते हैं।

advertisement at ghamasaana