बुलंदशहर/डिबाई। ब्लॉक दानपुर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर खुर्द की राजकीय गोशाला में गोवंश राम भरोसे हैं। यहां पर दो गायों की बीमारी के चलते मौत हो गई, जबकि दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई। मृत गायों को कुत्तों ने नोंच डाला। इसकी जानकारी होने पर सोमवार को ग्रामीण और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोशाला पहुंचकर प्रदर्शन किया। एक करोड़ से अधिक की लागत से बनी इस गोशाला में गायों के लिए न चारा और न ही अन्य जरूरी सुविधाएं हैं।
गांव मोहम्मदपुर खुर्द स्थित राजकीय गोशाला में इस समय 258 गोवंश बताए जा रहे हैं। पिछले कई दिन से कुछ गायें बीमार थीं, जिसके चलते दो की मौत हो गई। मृत गायों को कुत्तों ने नोच डाला, जबकि दो अन्य गायें गंभीर हैं। इसका पता चलते ही ग्रामीण और बजरंग दल के कार्यकर्ता गोशाला पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया।
बजरंग दल के कार्यकर्ता गिरीश बजरंगी और संजय बजरंगी ने बताया कि जिस समय ग्रामीणों के साथ गोशाला में पहुंचे उस समय लापरवाही के चलते मृत गायों को कुत्तों ने नोच दिया था। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही तहसीलदार नवीन कुमार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। ग्राम सचिव हरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतिदिन चारा खरीदने के बाद खिलाने की व्यवस्था है। गोशाला के संचालन की जिम्मेदारी चार कर्मचारियाें पर है। उधर, पशु चिकित्सक सतेंद्र कुमार ने बताया कि चार बीमार गायों में से दो गायों की मौत हो गई है, दो का उपचार किया जा रहा है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर गोशाला में व्यवस्थाओं की मांग की है।
इस पूरे मामले से एसडीएम और सीवीओ को अवगत करवा दिया है। उन्हें गोशाला की अव्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी दे दी है – नवीन कुमार, तहसीलदार।
इस प्रकरण की जानकारी मिली है। ग्राम सचिव को बुलाया गया है, चारा दो दिन तक का रहने की व्यवस्था करवाई जाएगी। बीडीओ से बजट बनाकर चहारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा – मोनिका सिंह, एसडीएम।
गोशाला में बीमार दो गोवंश की रात्रि के समय मौत हो गई। मृत गोवंश को दफना दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे आरोप गलत हैं और गोवंश के लिए सभी तरह की सुविधाएं हैं – डॉ. अनिल कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी।