946 ग्राम पंचायतों में विकसित होंगे स्मार्ट पार्क, ग्राम पंचायत निधि से होगा निर्माण

1 0

बुलंदशहर। सरकार गांवों को शहर की तर्ज पर विकसित करने और सुविधाएं देने की ओर लगातार कदम बढ़ा रही है। अब स्वच्छ भारत मिशन के तीसरे चरण के तहत 946 ग्राम पंचायताें में स्मार्ट पार्क विकसित किए जाएंगे। जिनमें वॉकिंग ट्रैक, पथ प्रकाश, ग्रीन बेल्ट आदि विकसित किए जाएंगे। सर्वे के बाद ग्राम पंचायत निधि से पार्कों का निर्माण कराया जाएगा।

जनपद में 16 ब्लॉक में 946 ग्राम पंचायतें हैं। इनके अधीन 1170 राजस्व गांव हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों में विकास के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस राशि से गांव में खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, सीसी रोड के अलावा नालियों का निर्माण आदि काम किए जा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर युवाओं के लिए ओपन जिम बनाने पर भी काम शुरू हो रहा है। अब सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्मार्ट पार्क बनाने का निर्णय सरकार ने लिया। जिला पंचायत राज विभाग की देखरेख में ग्राम पंचायतों का पहले सर्वे कराकर जगह चिन्हित की जाएगी। इसके बाद ग्राम पंचायत निधि से इनमें पार्कों का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। पार्कों में रंग-बिरंगी लाइटें, वॉकिंग ट्रैक, बच्चों के खेलने के इंतजाम और लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। पार्क की देखरेख की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की रहेगी।

2500 गज की जमीन में होगा पार्क का निर्माण
गांवों में पार्कों का निर्माण कम से कम 2500 गज जमीन में होगा। इसके अलावा अगर कोई ग्राम पंचायत ज्यादा भूमि देगी तो उसमें बड़ा पार्क भी विकसित किया जाएगा। लेकिन शासन की ओर से कम से कम 2500 में पार्क बनाना निर्धारित किया है। इसके लिए विभाग की ओर से जल्द ही सभी ग्राम पंचायतों में सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। अभी एक पार्क पर खर्च की जाने वाली राशि तय नहीं की गई है।

स्वच्छ भारत मिशन के तीसरे चरण में ग्राम पंचायतों में अनेक कार्य होने हैं। इसके तहत पार्क भी बनाए जाने हैं। पहले चरण में जिले की 946 में से 153 ग्राम पंचायतों में पार्क बनाए जाएंगे। इसके लिए विभाग की ओर से जमीन चिन्हित करने के लिए सर्वे किया जाएगा। पार्क को विकसित करने पर ग्राम पंचायत निधि की राशि खर्च होगी। – प्रीतम सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी

advertisement at ghamasaana