नई दिल्ली। सोनू सूद को फिल्ममेकर फराह खान ने भी जन्मदिन की बधाई दी है। फराह ने सोनू के नाम एक खूबसूरत पोस्ट लिखा है, मगर साथ में एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे सोनू सूद से बर्तन धुलवाते हुए नजर आई।
इस खास मौके पर सोनू सूद को सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे हैं। सोनू सूद को फिल्ममेकर फराह खान ने भी जन्मदिन की बधाई दी है। फराह ने सोनू के नाम एक खूबसूरत पोस्ट लिखा है,मगर साथ में एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे सोनू सूद से बर्तन धुलवाते हुए दिख रही हैं।फराह ने लिखा- आपको पता है कि आप बेस्ट फ्रेंड्स हो जब आप उसके बर्थडे पर उससे बर्तन धुलवा सकते हो। हैप्पी बर्थडे सोनू सूद। तुम्हारे साथ शूट करने में मजा आया। असंभव काम करते रहो। आशा करती हूं कि तुम उन ऊंचाईयों को छुओ, जहां कोई और ना पहुंच सके। लव यू।
वीडियो में फराह खान कहती हैं कि देख मैंने तेरे बर्थडे पर कितना सारा पकाया है। इसके बाद फराह खान सोनू सूद से कहती हैं कि सोनू बर्तन धो। सोनू सूद चुपचाप बर्तन धोते हुए दिखे। इस दौरान फराह खान सोनू सूद को जन्मदिन की बधाई भी देती हैं। दोनों की बॉन्डिंग वीडियो में कमाल की लगी है। फराह खान के इस वीडियो को देख फैंस और सेलेब्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है।