राज कुंद्रा पोर्न मामला : महज 100 दिन में करोड़पति बन गई थी राज की खास पसंद वाली महिला

1 0

नई दिल्ली। मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अश्लील फिल्म बनाने के केस में कानपुर की रहने वाली हर्षिता श्रीवास्तव का नाम बार-बार सामने आ रहा है। हर्षिता का पति अरविंद श्रीवास्तव ही वो व्यक्ति है जो राज कुंद्रा के प्रोडक्शन हाउस में बनी अश्लील मूवीज का डिस्ट्रीब्यूशन कर रहा था।

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की तलाशी के पश्चात् हर्षिता का एक बैंक खाता सीज किया है जिसमें लगभग ढाई करोड़ रुपए उपस्थित हैं। इन्वेस्टीगेशन में सामने आया है कि हर्षिता कोई नौकरी नहीं करती मगर राज कुंद्रा की कंपनी आरम्भ होने के 100 दिन के भीतर करोड़पति बन गई थी।

अरविंद श्रीवास्तव को भी अपराध शाखा की टीम खोज कर रही है। अरविंद ही राज कुंद्रा की कंपनी फ्लिज मूवीज की कमाई का एक भाग अपनी वाईफ हर्षिता एवं पिता नर्वदा के खाते में स्थानांतरण कर रहा था । अकाउंट के विवरण से पता चला है कि सिर्फ 100 दिनों में ही हर्षिता करोड़पति बन गई थी। पहली बार चैनल फ्लिज ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड से अरविंद की वाईफ हर्षिता के अकाउंट में 40 हजार रुपए स्थानांतरित किए गए थे।

इसके बाद 100 दिन में अरविंद ने इस अकाउंट में 2.15 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। यह पैसे हर्षिता के वेतन के रूप में जमा किए जा रहे थे।

advertisement at ghamasaana