उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और एक शूटर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। एसटीएफ ने यह कार्रवाई झांसी में की है।
उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। अतीक अहमद साबरमती जेल में बंद है और उसे हर सुनवाई पर प्रयागराज लेकर आया जाता है। इसको लेकर अतीक कई बार अपने एनकाउंटर की आशंका जता चुका है।
बूहस्पतिवार को यूपी एसटीएफ ने अतीक के बेटे असद अहमद और एक शूटर गुलाम अहमद को मुठभेड़ में मार गिराया। एसटीएफ ने यह कार्रवाई झांसी में की है। एसटीएफ को यह बड़ी सफलता मिली है।