शामली में एसटीएफ ने छह लाख के नकली नोट के साथ एक दबोचा

crime
0 0

शामली। एसटीएफ मेरठ की टीम ने शामली से छह लाख आठ हजार रुपये की नकली करंसी के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ और कोतवाली पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में जुटी है। आरोपी का पाकिस्तान से कनेक्शन होना मानकर टीम जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस और एसटीएफ आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

एसटीएफ मेरठ की टीम को बुधवार शाम बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ के एएसपी ब्रिजेश मिश्रा के साथ टीम ने शामली के मोहल्ला नौकुआं रोड बरखंडी में छापा मारकर एक युवक इमरान को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने उसके घर से करीब छह लाख आठ हजार रुपये नकली करंसी बरामद की है। एसटीएफ नकली करंसी को कब्जे में लेकर आरोपी को कोतवाली लेकर पहुंची। एसटीएफ आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

एसटीएफ आरोपी से पूछताछ में जुटी है। एसटीएफ आरोपी का पाकिस्तान कनेक्शन होना मानकर जांच पड़ताल में जुटी है। साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि नकली करंसी के इस धंधे में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। बरामद किए नकली नोट 100 व 50 रुपये के बताए गए हैं।

बताया गया है कि पकड़ा गया आरोपी 2008 में भी नकली करंसी के साथ पकड़ा गया था। उस मामले में उसे न्यायालय से सजा हुई थी और फिलहाल उसके पैरोल पर छूटना बताया गया है। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी इमरान के पहले भी नकली करंसी के साथ पकड़ा जाना बताया गया है, जिसकी जानकारी की जा रही है।

advertisement at ghamasaana