एसटीएफ ने मेरठ से दिल्ली तक मारे छापे, नकली फूड सप्लीमेंट जब्त किया

1 0

मेरठ। एसटीएफ की टीम ने मेरठ से लेकर दिल्ली तक छापेमारी की और काफी मात्रा में नकली फूड सप्लीमेंट बरामद किए। इनकी कीमत 20 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है। ऐसे फूड सप्लीमेंट के नाम पर युवाओं की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है।

एक इनपुट के आधार पर एसटीएफ की टीम ने ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के शकूर नगर में छापा मारा। यहां से काफी मात्रा में अमान्य श्रेणी के फूड सप्लीमेंट मिले। टीम ने आरोपी अल्वी को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ की तो पता चला कि उसका दिल्ली में गोदाम है।

बताया गया है कि दिल्ली के गोदाम और अन्य जगहों से नकली फूड सप्लीमेंट्स लाकर बाजार में खपाय जा रहे थे। बेहद कम लागत में तैयार कर इन्हें बढ़े दामों पर भेजा जा रहा था। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी है। वही एसटीएफ अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है।

advertisement at ghamasaana