नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की दुनियाभर में फैन फॉलोइंग है। अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने ये बड़ा मुकाम हासिल किया है। किंग खान के साथ उनका परिवार भी सुर्खियों में बना रहता है। खासतौर पर उनकी लाडली बेटी सुहाना खान।
सुहाना बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर स्टारकिड हैं। उन्होंने फिल्मों में अभी कदम नहीं रखा है लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है। सुहाना खान को इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। ऐसे में वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
अब हाल ही में सुहाना ने ब्लैक आउटफिट में अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। तस्वीरों में सुहाना अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं, उनकी पतली कमर भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।