नई दिल्ली। मेगास्टार चिरंजीवी की बेटी सुष्मिता कोनिडेला ने अपनी डेब्यू फीचर फिल्म की घोषणा कर दी है। इस फिल्म का नाम ‘श्रीदेवी शोभन बाबू’ है। अपने पिता के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सुष्मिता ने इस खुशखबरी को लोगों के साथ साझा किया है।
फिल्म में मुख्य भूमिका में संतोष शोबन और महिला प्रधान के रूप में गौरी किशन हैं। इसका निर्देशन प्रशांत कुमार दिममाला ने किया है। कल यानी 22 अगस्त को चिरंजीवी के 66वें जन्मदिन से पहले सुष्मिता ने अपनी आने वाली फिल्म के शीर्षक की घोषणा की। साथ ही फिल्मों में काम करने की खुशी और उत्साह को व्यक्त किया।
सुष्मिता ने ट्विटर पर फिल्म का टाइटल और पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-“मैं अपनी पहली फीचर फिल्म पेश करने के लिए उत्साहित हूं और आप सभी को हमारे #SrideviShobanBabu से प्यार हो गया है।”