अफगानिस्तान में तालिबान ने सत्ता कब्ज़ाई, राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ा

0 0

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान ने सत्ता अपने हाथ में ले ली है। अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों में अब तालिबान का कब्जा है। तालिबान ने ऐलान किया है कि देश का नाम फिर ‘Islamic Emirate of Afghanistan’ कर दिया जाएगा। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर जा चुके हैं। कई नागरिक अफगानिस्तान से भागकर भारत आ गए हैं।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) एस्टोनिया और नॉर्वे के अनुरोध पर अफगानिस्तान की स्थिति पर सोमवार को आपात बैठक करेगी। परिषद के राजनयिकों ने रविवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस परिषद के सदस्यों को राजधानी काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद के ताजा हालात से अवगत कराएंगे।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने शुक्रवार को तालिबान से अफगानिस्तान में तत्काल हमले रोकने का आग्रह किया था। उन्होंने लंबे समय से चले आ रहे गृह युद्ध को खत्म करने के लिये ‘अच्छी नीयत’ के साथ बातचीत करने की अपील की। उन्होंने इन शुरुआती संकेतों पर भी अफसोस जताया था कि तालिबान अपने नियंत्रण वाले इलाकों में विशेष रूप से महिलाओं और पत्रकारों को निशाना बनाकर कठोर पाबंदियां लगा रहा है।

फ्रांस अपने सभी नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने के लिये काबुल स्थित फ्रांसीसी दूतावास को फिलहाल अबू धाबी हवाई अड्डे पर स्थानांतरित कर रहा है। विदेश मंत्री ज्यां य्वेस ली द्रेन ने रविवार को एक बयान में कहा कि आने वाले कुछ घंटों में संयुक्त अरब अमीरात में सैनिकों और विमानों की तैनाती की जाएगी। फ्रांस अपने नागरिकों को निकाले की प्रक्रिया हफ्तों पहले शुरू कर चुका है और जुलाई के मध्य से चार्टर उड़ाने भी शुरू की जा चुकी हैं।

advertisement at ghamasaana