स्कूल में नशे की हालत में पाया शिक्षक निलंबित

rudrapryag teacher
0 0

रुद्रप्रयाग। जखोली ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को नशे की हालत में होने के चलते मुख्य शिक्षाधिकारी ने निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हें बीईओ कार्यालय में अटैच कर दिया है। जबकि विद्यालय के वरिष्ठ सहायक अध्यापक को प्रधानाध्यापक का प्रभार सौंपा गया है।

सीईओ यशवंत सिंह चौधरी ने बताया कि बीते 25 मार्च को रााउप्रावि चोपड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक जगदीश लाल स्कूल समय में नशे की हालत में पाए गए थे। जो, घोर अपराध है, जिसके लिए उन्हें जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर निलंबित कर दिया गया है। इस दौरान संबंधित शिक्षक को जीवन निर्वाह भत्ता की धनराशि के रूप में आधा वेतन ही देय होगा।

सीईओ ने बताया कि निलंबित शिक्षक को उप खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय जखोली में अटैच किया गया है, जहां वह प्रतिदिन अपनी उपस्थिति देंगे। साथ ही यह प्रमाण पत्र भी विभाग को प्रस्तुत करेंगे कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार आदि से नहीं जुड़े हैं।

advertisement at ghamasaana