बागपत-चांदीनगर में दो मंजिला मकान गिरने से किशोर की मौत, कई पशु दबे

0 0

बागपत। चांदीनगर के खट्टा प्रहलादपुर गांव मे दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया। मकान के मलबे में दबने से एक किशोर और दो पशुओं की मौत हो गई। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

खट्टा प्रहलादपुर निवासी विरेन्द्र उर्फ काले का दो मंजिला मकान रविवार रात करीब साढ़े दस बजे अचानक गिर गया। जिसमे उसका 16 वर्षीय पुत्र आर्यन और चार पशु दब गये। मकान गिरने का पता चलने पर पड़ोस के लोगो की भागकर मकान पर पहुँचे।

ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खेकडा सीओ युवराज सिंह व थान प्रभारी सतेन्द्र सिह सिध्द्दु मौके पर पहुँचे। जिसके बाद पुलिस ने रेश्कयू आप्रेशन कर किशोर को मलवे से निकाल कर बागपत जिला अस्पताल भर्ती करा दिया।

जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही मवले में दबने से दो पशु भी मोत हो गयी। वही पीड़ित वीरेंद्र का लाखो रुपयों की कीमत का सामान दबकर नष्ट हो गया। ग्रामीणो ने पीडित परिवार के लिए मुवावजे मांग की है।

advertisement at ghamasaana