टेलीकॉम कंपनी महिलाकर्मी से की छेड़छाड़, आरोपी मैनेजर की जमकर हुई धुनाई, पुलिस को सौंपा

1 0

मेरठ। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक टेलीकॉम कंपनी के मैनेजर ने महिलाकर्मी से छेड़छाड़ कर दी। इस पर महिला और उसके सोमर व सचिन निवासी ग्राम पति ने पहले आरोपी को पीटा और फिर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पहले लीपापोती की कोशिश करती रही, बाद में महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया।

लालकुर्ती की रहने वाली महिला दिल्ली रोड पर रानी मिल के पास टेलीकॉम कंपनी के ऑफिस में काम करती है। शादी की सालगिरह होने के चलते दो दिन की छुट्टी के बाद महिला सोमवार को ऑफिस पहुंची थी। मैनेजर वसीम ने हस्तिनापुर में कंपनी के ही दूसरे ऑफिस में महिला से चलते के लिए कहा।

दोनों स्कूटी से जा रहे थे। महिला का आरोप है कि मवाना पार करने के बाद सुनसान जंगल में वसीम ने स्कूटी रोक दी और बोला कि अब तुम चलाओ।

महिला के मना करने पर वसीम ने छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। महिला ने पति को मेसेज कर दिया। बाद में पति ने पहुंचकर आरोपी वसीम की जमकर धुनाई की। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष सचिन सिरोही अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे।

उन्होंने कहा कि ऐसे ऑफिस बंद होने चाहिए, जहां यह गलत काम होते हैं। पुलिस मामले की दबाने में लगी थी। इस पर हिंदू संगठन ने चेतावनी दी कि आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे अधिकारियों के ऑफिस में धरना देंगे। उधर, एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

advertisement at ghamasaana