दुष्कर्म के आरोपियों ने किया पीड़िता के अपहरण का प्रयास, विरोध पर गवाह को मार डाला

rape
0 0

शामली। कैराना क्षेत्र के एक गांव में दो साल पहले एक युवती के साथ दुराचार के आरोपियों ने पीडिता के अपहरण का प्रयास किया । इस दौरान मामले के गवाह ने इसका विरोध किया। जिससे गुस्साये आरोपियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी ।

सोमवार सुबह दुष्कर्म पीड़ित युवती अपनी सहेली के साथ मंदिर में पूजा के लिए जा रही थी। इसी दौरान आरोपियों ने युवती को घसीट लिया और जंगल में ले जाने लगे। सहेली ने घर वापस आकर सारी बात बताई। जिसके बाद युवती की मां और मुकदमे का गवाह अजय मौके पर पहुंचे और आरोपियों का विरोध किया।

इसके बाद आरोपी अजय को घसीटते हुए जंगल में ले गए और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे। शव पीएम के लिए भेजा। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

advertisement at ghamasaana